MS Excel in Hindi for beginner

एमएस-एक्सेल हिंदी में
0
0 reviews
  • Description
  • Curriculum
  • FAQ
  • Reviews
58169

माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सेल क्‍या है – What is MS Excel in Hindi – माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सल को MS Excel नाम से भी जाना जाता है यह Microsoft Office Suite के साथ आने वाला Spread Sheet Program है Ms Excel में Data को Tabular Format में Open, Create, Edit, Format, Calculate किया जाता है इस Post में हम जानने वाले हैं कि Ms Excel क्‍या है और इसे कैसे उपयोग करते हैं केसे आप Ms Excel में विभिन्‍न फार्मूला लगाकर Report तैयार कर सकते हैं इसके साथ ही हम जानेंगे Ms Excel Use करने में किन Keyboard Shortcut Key का इस्‍तेमाल किया जाता है तो आईये जानते हैं Ms Excel क्‍या है और Ms Excel को कैसे Use करते हैं

Microsoft excel को Ms Excel या Excel के नाम से भी जाना जाता है यह एक Spreadsheet Program है जो Data को Tabular Format में तैयार करने के काम में लायी जाती है Ms Word के बाद यह दूसरा और सबसे ज्‍यादा प्रयोग में लाया जाने वाला Software है इसकी विशेषताओं की वजह से यह लाखों Accountant ओर Office Employee की पहली पसंद है अगर आपको Microsoft Excel चलाना आता है तो आप ऑफिस के कई घण्‍टों का काम मिनटों में कर सकते हैं

Microsoft excel के अन्‍दर ढेर सारे Formulae दिये गये होते हैं जिसे किसी भी Spreadsheet पर Apply करने पर बडी जटिल Calculation भी मिनटों में Automatic तरीके से की जा सकती है इन Formulas को आप अगर एक बार Sheet में Save कर लेते हैं तो हर महीने Repeat होने वाले कामों को आप चुटकियों में तैयार कर सकते हैं Microsoft excel में बडी आसानी से Salary chart, Office employee, Database management, Billing Software, stock management Software तैयार किये जा सकते हैं

How long do I have access to the course materials?
You can view and review the lecture materials indefinitely, like an on-demand channel.
Can I take my courses with me wherever I go?
Definitely! If you have an internet connection, courses on Udemy are available on any device at any time. If you don't have an internet connection, some instructors also let their students download course lectures. That's up to the instructor though, so make sure you get on their good side!